
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहाकि उनका बयान न केवल भारतीय सेना के शौर्य का अपमान है, बल्कि यह देश की संप्रभुता और अखंडता पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
राहुल गांधी ने सेना के बलिदान पर उठाए सवाल
गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में यह दावा किया कि चीन की सेना ने दो हजार वर्ग किलोमीटर भारतीय भूभाग पर कब्जा कर लियाहै और अरुणाचल प्रदेश में हमारे सैनिकों को पीटा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने बीस भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी है। भाटिया ने तीव्रप्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब हमारी सेना ने साहस दिखाया, अपनी जान की परवाह किए बिना चीनी सेना को पीछे धकेला, तब राहुल गांधी जैसेनेता ऐसे बयान देकर सेना का मनोबल तोड़ते हैं। उन्होंने पूछा – क्या राहुल गांधी उस समय वहाँ मौजूद थे? उन्हें कैसे पता चला कि इतनी ज़मीन परकब्ज़ा हुआ? क्या वह चीन की भाषा बोल रहे हैं?
सर्वोच्च न्यायालय ने भी टिप्पणी की
गौरव भाटिया ने बताया कि राहुल गांधी के इस बयान पर सर्वोच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों की पीठ ने भी नाराज़गी जाहिर की और कहा – अगरआप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा बयान नहीं देते। यह टिप्पणी अपने आप में गंभीर है और एक जनप्रतिनिधि की सोच पर सवाल उठाती है। उन्होंनेकहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी सवाल उठाया कि राहुल गांधी को यह जानकारी कैसे प्राप्त हुई? क्या वह स्वयं उस क्षेत्र में मौजूद थे?
देश के विरोध में खड़ी होती दिख रही कांग्रेस
गौरव भाटिया ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने भारत विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। हर बार जब देश की सुरक्षाऔर सेना का विषय आता है, राहुल गांधी विदेशी ताक़तों की भाषा बोलते नज़र आते हैं। उन्होंने कहा कि यह बयान उस समय आया है जब पूरा देशएकजुट होकर सीमा की रक्षा कर रहे जवानों के साथ खड़ा है। ऐसे समय में विपक्ष के नेता द्वारा इस प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करनादुर्भाग्यपूर्ण है।
देश की संप्रभुता को कमजोर कर रहे हैं राहुल गांधी
गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी देश के उस पद पर बैठे हैं जहाँ से उन्हें संविधान की शपथ लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करनीचाहिए, लेकिन उनके बयान उसी शपथ के विपरीत प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब एक सांसद देश की सेना और सीमाओं को लेकर गलत औरअपमानजनक बात कहता है, तो यह केवल राजनीति नहीं रह जाती, यह राष्ट्रहित का प्रश्न बन जाता है।
भारतीय जनता पार्टी का सीधा सवाल
गौरव भाटिया ने अंत में कहा क्या राहुल गांधी की बातों में राष्ट्र का हित है या राष्ट्रविरोधी ताक़तों का समर्थन?, क्या यह बयान केवल चीन कीरणनीति को मजबूत करने के लिए दिया गया है? उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार के हर राष्ट्रविरोधी बयान का विरोध करेगी औरजनता के सामने इसकी सच्चाई रखेगी।