
आम आदमी पार्टी के एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भाजपा और मेयर राजा इकबाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा किभाजपा के मेयर 11 अगस्त को ढोल-नगाड़ों के साथ एक कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जिसमें मृतक शिक्षकों के परिवारों को शिक्षक कल्याण कोष सेपैसा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पहले से नौकरी कर रहे करुणा आधारित कर्मचारियों को भी दोबारा नियुक्ति पत्र देकर प्रचार किया जाएगा।
भाजपा को सरकार चलाना नहीं आता
अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा को न तो सरकार चलाना आता है और न नया काम करना। वे सिर्फ दूसरे के किए गए कामों को अपने नाम से दिखातेहैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा सच में कुछ करके दिखाना चाहती है, तो ‘आप’ सरकार में 12 हजार कर्मचारियों को स्थायी करने केलिए पास प्रस्ताव को तुरंत लागू करे।
जलभराव और सफाई में भी लापरवाही
अंकुश नारंग ने कहा कि एमसीडी में भाजपा की चार इंजन वाली सरकार है, फिर भी इस बार दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हुआ। इसका कारण यहहै कि भाजपा ने नालों, नालियों और जालियों की सफाई के बजाय सिर्फ फोटो खिंचवाने और दिखावा करने में समय बिताया। उन्होंने कहा कि यहीरवैया अब एमसीडी के कार्यक्रमों में भी दिखाई दे रहा है।
पुराने मामलों पर दिखावा
उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को होने वाला कार्यक्रम दरअसल 2016, 2018 और 2020 के पुराने मामलों से जुड़ा है। उस समय एमसीडी में भाजपाकी ही सरकार थी। तब दक्षिण एमसीडी में हर शिक्षक की तनख्वाह से 1,000 रुपये सालाना काटे जाते थे और मृत्यु होने पर परिवार को 7 लाखरुपये मिलते थे। वहीं, पूर्वी और उत्तरी एमसीडी में 500 रुपये काटे जाते थे और मृत्यु पर 5 लाख रुपये मिलते थे, क्योंकि वहां तनख्वाह देने में भीदिक्कत होती थी। 2022 में ‘आप’ सरकार के आने के बाद पूरे एमसीडी में यह नियम एक जैसा कर दिया गया। अब सभी शिक्षकों से 1,000 रुपयेकाटे जाते हैं और मृत्यु पर परिवार को 7 लाख रुपये मिलते हैं। 2016 से 2024 तक जिन परिवारों को यह राशि देनी है, अब भाजपा उसी राशि कोदेने का कार्यक्रम कर रही है और इसे भी दिखावे का मंच बना रही है।
करुणा आधारित कर्मचारियों को भी बना रहे प्रचार का साधन
अंकुश नारंग ने कहा कि इस कार्यक्रम में 29-30 करुणा आधारित (कम्पैशनेट ग्राउंड) कर्मचारियों को भी बुलाया गया है। ये वे लोग हैं जिनके परिवारमें किसी की मृत्यु के बाद ‘आप’ सरकार में पहले ही नौकरी मिल चुकी है। फिर भी इन्हें दोबारा बुलाकर नियुक्ति पत्र देना सिर्फ ड्रामेबाजी है, ताकिमीडिया कवरेज मिल सके।
जनता की उम्मीदों पर खरी उतरे भाजपा
अंकुश नारंग ने कहा कि अगर भाजपा सच में एमसीडी में काम करना चाहती है, तो सभी कर्मचारियों को स्थायी करे और नई भर्तियां खोले। उन्होंने कहाकि मृत्यु और दुख जैसे मामलों में प्रचार करना बेहद शर्मनाक है। भाजपा और मेयर को ऐसे कार्यक्रम करने की बजाय असली काम करना चाहिए, ताकि दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके।