
आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद की स्थिति, जलभराव, मौतोंऔर डिसिल्टिंग घोटाले को लेकर बीजेपी और दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में थोड़ा अंधेरा दिख रहाहोगा, जो पिछले 10–11 साल में शायद ही हुआ हो, क्योंकि लुटियंस दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में आज बिजली नहीं है।
बारिश से दिल्ली में तबाही
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कल रक्षाबंधन के दिन बहनोंको कई-कई घंटे तक सड़कों पर फंसे रहना पड़ा। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 बच्चे, 3 महिलाएंऔर 1 पुरुष शामिल थे। उन्होंने सबसे दर्दनाक हादसे का जिक्र करते हुए बताया कि एक ढाई साल का बच्चा अपने घर से बाहर निकला औरसीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि वह सीवर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। भारद्वाज ने कहा कि यह घटना सरकार की लापरवाहीका नतीजा है।
डिसिल्टिंग पर करोड़ों खर्च, लेकिन काम अधूरा
भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी जिस डिसिल्टिंग का प्रचार कर रही है, उस पर करोड़ों रुपये खर्च हुए, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। पिछलेसाल उन्होंने एलजी (LG) और तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार को बार-बार पत्र लिखकर डिसिल्टिंग कार्य का थर्ड पार्टी ऑडिट कराने की मांगकी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह शिकायत उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला।पिछले महीने उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी पत्र लिखा, मगर वहां से भी जवाब नहीं आया।
RTI में चौंकाने वाला जवाब
भारद्वाज ने बताया कि जब उन्होंने RTI डाली कि उनके द्वारा डिसिल्टिंग ऑडिट के निर्देश पर क्या कार्रवाई हुई, तो मुख्य सचिव के दफ्तर से जवाबआया कि उनके पास इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। यहां तक कि यह भी कहा गया कि ऐसा कोई पत्र पुराने मुख्य सचिव नरेश कुमार को मिलाही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह दिखाता है कि सरकार भ्रष्टाचार और सबूतों को मिटाने की कोशिश कर रही है। सरकारी रिकॉर्ड से पत्र गायबकरना गंभीर अपराध है और यह बताता है कि इस पूरे मामले में कुछ बड़ा गड़बड़ चल रहा है।
बीजेपी नेताओं पर व्यंग्य
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के जलभराव निरीक्षण पर तंज कसा। उन्होंने कहा प्रवेश वर्मा को एक घड़ी दे दो, ताकि उन्हें पता चले किवे किस टाइम जोन में जी रहे हैं। जलभराव कल हुआ, बच्चे कल मरे और ये आज जाकर देखने निकले हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आज पानी नहींमिलेगा, निरीक्षण तब होना चाहिए जब बारिश हो रही हो। बारिश के समय छतरी लेकर जाना चाहिए, न कि पानी सूखने के बाद। उन्होंने कहा किपिछली बार भी यही हुआ था, बारिश के बाद रेखा गुप्ता निरीक्षण करने गईं, जो जनता के साथ मजाक है।
जनता के पैसे और जान से खिलवाड़
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डिसिल्टिंग ऑडिट न कराना और उसके दस्तावेज गायब करना जनता के पैसों और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने रेखागुप्ता सरकार से पूछा कि आखिर दिल्ली में ऐसा कौन सा घोटाला चल रहा है, जिसके कारण इस मामले की सच्चाई छुपाई जा रही है।