
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुलगांधी, जिन्हें वह भारतीय राजनीति का हमेशा जवान नेता बताते हैं, लगातार बेबुनियाद और अनर्गल बयान देते हैं, जिससे विपक्ष के नेता के पद कीगरिमा कम हो रही है।
सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बार-बार देश की संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं। अब वे सत्ता खोने की हताशा में चुनावआयोग पर झूठे, बिना वजह और निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी का यह व्यवहार देश में भ्रम फैलाने और संस्थाओंकी छवि खराब करने वाला है।
बेंगलुरु सेंट्रल सीट का उदाहरण देते हुए त्रिवेदी ने सवाल किया कि अगर यह आंकड़े चुनाव आयोग के नहीं हैं, तो राहुल गांधी को यह जानकारी कहांसे मिली कि वहां एक लाख फर्जी मतदाता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सिर्फ उन विधानसभा क्षेत्रों का ज़िक्र कर रहे हैं, जहां बीजेपीआगे थी, जबकि चामराजपेट और शिवाजीनगर जैसे क्षेत्रों में, जहां कांग्रेस को 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, वहां की बात उन्होंने बिल्कुल नहीं की।
त्रिवेदी ने आगे कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं कर रहे हैं। उनके अनुसार, राहुल गांधी का यह रवैया केवल राजनीतिक लाभ लेने और जनता को गुमराह करने के लिए है, न कि सच्चाई सामने लाने के लिए।