
रोहिणी में हुआ बड़ा स्वच्छता कार्यक्रम
दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली को कूड़े से आज़ादी अभियान के तहत रोहिणी में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम प्लॉगिंग रन था, जिसमें लोग दौड़ते हुए रास्ते में पड़ा कचरा उठाते हैं। दौड़ रोहिणी के विश्राम चौक से शुरू होकर अवंतिका चौक तक हुई। इस कार्यक्रम का मकसदथा कि लोग एक साथ दौड़ भी लगाएं, व्यायाम भी करें और सफाई भी करें। इससे स्वास्थ्य और स्वच्छता – दोनों का संदेश एक साथ लोगों तकपहुंचा।
नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेन्द्र चांदोलिया मुख्य रूप से मौजूद रहे। उनके साथ दिल्ली के उप महापौर जयभगवान यादव, स्थानीयपार्षद धर्मबीर शर्मा, कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीत चुके बॉक्सर मनोज कुमार, उत्तर पश्चिम दिल्ली की जिलाधिकारी सौम्या सौरभ, रोहिणी केउपायुक्त प्रेम कुमार मंडल, दिल्ली नगर निगम के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
सांसद योगेन्द्र चांदोलिया की अपील
सांसद योगेन्द्र चांदोलिया ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अगस्त माह को पूरी तरह स्वच्छता को समर्पित किया है, जो यह दिखाता हैकि सरकार सफाई व्यवस्था के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि बारिश के बावजूद अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिससे साफ है कि सभीदिल्ली को साफ-सुथरा रखने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने कहा दिल्ली को साफ रखने की जिम्मेदारी सिर्फ सफाई कर्मचारियों की नहीं, बल्किहर नागरिक की है। अगर सभी लोग सहयोग करें तो हम दिल्ली को इंदौर की तरह साफ और सुंदर बना सकते हैं।
सांसद ने लोगों से अपील की कि कचरा हमेशा कूड़ेदान में डालें और सफाई से जुड़ी किसी भी परेशानी की जानकारी दिल्ली नगर निगम को दें।
स्वच्छ भारत मिशन का जिक्र
योगेन्द्र चांदोलिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को याद किया और कहा हम मोदी जी केइस सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 31 अगस्त तक सभी सरकारी दफ्तरों को पूरी तरह साफ करना हमारी जिम्मेदारी है। सफाई एक दिन कानहीं, बल्कि रोज का काम है सांसद ने सफाई कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें बधाई दी।
उप महापौर जयभगवान यादव के विचार
उप महापौर जयभगवान यादव ने कहा कि सफाई कर्मचारी बहुत मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में 343 सफाई कर्मचारियों को स्थायी किया गया है।उन्होंने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त तक सफाई अभियान चल रहा है और इसी के तहत प्लॉगिंग रन का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा साफ-सफाई को हमें आदत बनानी होगी। यह अभियान सिर्फ अगस्त तक नहीं, बल्कि हमेशा जारी रहना चाहिए।
हर गली–मोहल्ले तक अभियान
जयभगवान यादव ने कहा कि सफाई अभियान के तहत हर गली, मोहल्ले, JJ कॉलोनी, अनधिकृत कॉलोनी और बाजार तक पहुंचना लक्ष्य है। उन्होंनेजनता से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। रोहिणी में हुआ यह कार्यक्रम सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश था – अगर हमसभी सफाई की जिम्मेदारी खुद लें, तो दिल्ली को कूड़े से आज़ादी दिलाई जा सकती है।