
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिका में चल रहे भ्रष्टाचार केकेस से बचाने में लगी है।
अमेरिका में केस और समन
भारद्वाज ने बताया कि नवंबर 2024 में अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने गौतम अडानी और उनकेभतीजे सागर अडानी पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया। 21 सितंबर 2024 को अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अडानी को समन भेजा और 21 दिन मेंजवाब देने को कहा। यह समन भारत के लॉ एंड जस्टिस डिपार्टमेंट के जरिए अडानी को देना था, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी यह नहीं दियागया।
2,200 करोड़ की रिश्वत का आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अडानी पर आरोप है कि उन्होंने भारत सरकार के कुछ अधिकारियों को 2,200 करोड़ रुपये रिश्वत देने की योजना बनाई, जिसमें कुछ पैसा दे दिया गया और कुछ बाकी था। चूंकि इसमें अमेरिकी निवेशकों का पैसा भी लगा था, इसलिए यह मामला अमेरिकी कानून फॉरेनकरप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट के तहत आता है, जिसमें रिश्वत देना अपराध है।
भाजपा का दोहरा रवैया
भारद्वाज ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगते हैं, तो भाजपा कहती है कि कोर्ट और जांच एजेंसी के सामने पेश हो। लेकिनअब जब अडानी पर केस है, भाजपा उन्हें बचा रही है।
मोदी के दौरे और अडानी के प्रोजेक्ट
उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेशी दौरे के बाद अडानी को वहां बड़े प्रोजेक्ट मिलते हैं। कीनिया में मोदी के मिलने केबाद अडानी को 1.85 बिलियन डॉलर का एयरपोर्ट और 736 मिलियन डॉलर का पावर प्रोजेक्ट मिला, जिसे विरोध के बाद रद्द करना पड़ा। श्रीलंकाऔर बांग्लादेश में भी मोदी के दौरे के बाद अडानी को बड़े प्रोजेक्ट मिले।
भारत की छवि को नुकसान
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 6 महीने बाद भी समन न सौंपना यह साबित करता है कि सरकार अडानी को बचा रही है। इससे दुनिया में भारत की छविखराब हो रही है और देश की साख पर बुरा असर पड़ रहा है।