
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा वोट की चोरी करती है, इसलिए गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की सरकार 40-50 साल तकचलने की बात कहते हैं उन्होंने कहा कि यह चोरी गुजरात से शुरू हुई और 2014 से देशभर में होने लगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार कोवोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के मधुबनी में ‘सामाजिक संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वीयादव, सीपीआई (एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, ओबीसी विभाग केराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे. इससे पहले दिनभर यात्रा में भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान राहुल गांधीके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद थे. यात्रा में शामिल नेताओं की अगवानी के लिए हजारों लोगअपने घरों से निकलकर सड़कों पर उमड़ पड़े. यात्रा के समर्थन में सड़कें बैनर, होर्डिंग्स, कटआउट्स से भरी हुईं थीं.
भाजपा जीती चुनाव
अपने चिर-परिचित अंदाज में राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का उदाहरण दिया. उन्होंने कहाकि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से जीता था. लेकिन केवल चार महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में लगभग एककरोड़ नए वोटरों के नाम जोड़ दिए गए, जिससे भाजपा चुनाव जीत गई. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची और मतदान कीवीडियोग्राफी उपलब्ध कराने से भी मना कर दिया. राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र की महादेवपुरा विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुएबताया कि वहां कांग्रेस ने एक लाख फर्जी वोटरों का पता लगाया, जिनकी वजह से भाजपा ने यह सीट जीती उन्होंने वोट चोरी को लेकर किए गए उनके इस खुलासे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब चोर पकड़ा जाता है तो वह बिल्कुल चुप हो जाता है. भारी भीड़ से गदगद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग में नियुक्ति को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां विपक्ष केनेता की बात नहीं सुनी जाती, अब प्रधानमंत्री ही तय करते हैं कि कौन चुनाव आयुक्त होगा. उन्होंने 2023 में बने नए कानून का भी जिक्र किया, जिसके तहत चुनाव आयुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती.
नया खाका किया तैयार
राहुल गांधी ने भाजपा-आरएसएस पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों केअधिकारों को दबाना चाहते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान में हर नागरिक को एक वोट का अधिकार मिला है. अगर वोट का अधिकार खत्म होगया तो संविधान में कोई शक्ति नहीं बचेगी. उन्होंने आगे कहा कि वोट का अधिकार खत्म होने के बाद राशन, घर, जमीन सब चला जाएगा. वरिष्ठकांग्रेस नेता ने वोटर अधिकार यात्रा को मिल रहे भारी जनसमर्थन का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार ने क्रांति की शुरुआत कर दी है। बिहार ने ‘वोटचोर’ का नारा दिया, जो अब पूरे देश में गूंज रहा है. राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इसे विकास काआधार बताते हुए कहा कि यह दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की 90 प्रतिशत आबादी को उनका हक दिलाएगा. उन्होंने तेलंगाना मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कांग्रेस सरकार ने विकास का एक नया खाका तैयार किया है.