
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को नोएडा स्थित राफे एमफिब्र कंपनी पहुंचे. जहां पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. वेयहां रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए हैं कंपनी की तरफ से बनाये गए ड्रोन उड़ाकर दिखाए जा रहे हैं रक्षा मंत्रीऔर मुख्यमंत्री अवलोकन कर रहे हैं.
अपनी क्षमता का भी किया प्रदर्शन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं पीएम और रक्षा मंत्री का आभारी हूं, जिन्होंने देश की वर्तमान चुनौती को ध्यान में रखते हुएदेश के दो उभरते रक्षा विनिर्माण केंद्रों में से एक उत्तर प्रदेश को दिया है. आगे कहा कि मैं रक्षा मंत्री को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने उत्तर प्रदेश कीराजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल केंद्र बनाया है लखनऊ की मुस्कुराहट तब तक अधूरी थी जब तक वहां से मिसाइल की आवाज दुश्मन के कानोंतक नहीं पहुंचे. अब इसे और भी बेहतर तरीके से देखा जा सकता है अभी ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन भी किया है.
शहर में किया गया तैनात
वहीं दूसरी तरफ नोएडा पुलिस ने कई विपक्षी नेताओं को नजरबंद कर लिया है. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णयलिया गया है समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आश्रय गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे तभी नोएडा पुलिस ने उन्हेंसेक्टर-51 के पास रोक लिया और करीब 30 से अधिक कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया. इसी तरह कार्यक्रम स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटरदूर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया इसी तरह सेक्टर-142 में सपा नेता सुभाषभाटी को रात से ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा व्यवस्थामें नोएडा पुलिस के ढाई हजार से अधिक कर्मचारी तैनात हैं इसके अलावा पीएसी समेत पुलिस व सेना की अन्य कंपनियों को भी शहर में तैनात कियागया है.