
“पश्चिम बंगाल की (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा का एक बयान इन दिनों चर्चा में है. महुआ ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए जो कहा, वह न केवल विवाद का कारण बना है, बल्कि सियासी गलियारों में भी खलबली मचा दी है महुआ के इस बयान को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएंतेज हो गई हैं. इस बयान के बारे में और क्या है इसके पीछे का विवाद “दरअसल, महुआ मोइत्रा ने एक बयान में कहा था कि यदि गृह मंत्री अमितशाह बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में नाकाम रहते हैं, तो उनका सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए. यह बयान तब आया जब बीजेपीबंगाल में वोटर लिस्ट के रिवीजन और घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मांग कर रही थी.
बयान हिंसा का बढ़ावा
महुआ मोइत्रा का कहना था कि घुसपैठियों का मुद्दा अगर कोई उठाता है, तो इसका जवाब गृह मंत्री को ही देना चाहिए क्योंकि सीमा की सुरक्षा कीजिम्मेदारी सीधे गृह मंत्रालय की है.””महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘अगर गृह मंत्रालय और गृह मंत्री अपने दायित्वों में नाकाम रहते हैं और देश की सीमाओं कीरक्षा नहीं कर सकते, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी औरउनकी ताली बजाना इस बात का संकेत है कि यह गंभीर मसला उनके लिए महत्त्वपूर्ण नहीं है. “महुआ के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी नेताओं ने इसे सख्त शब्दों में नकारते हुए कहा कि यह बयान हिंसा को बढ़ावा देने वाला है.
सियासत में मची उथल- पुथल
बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा को एक सांसद होने के नाते ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. उनकाकहना था कि घुसपैठ के लिए तृणमूल कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने बॉर्डर पर फेंसिग के लिए ज़मीन नहीं दी और घुसपैठियों कोआधार और वोटर कार्ड भी दिलवाए हैं. “महुआ मोइत्रा के बयान ने पश्चिम बंगाल की सियासत में उथल-पुथल मचाई है. अब देखना यह है कि इसबयान का असर आने वाले चुनावों पर किस तरह पड़ता है और क्या इस विवाद के बाद राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच संबंध और भी तनावपूर्णहो जाते हैं फिलहाल, महुआ मोइत्रा पर कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो गई है. “यह बयान केवल एक पार्टी के अंदर नहीं, बल्कि पूरे राज्य और राष्ट्रीयराजनीति पर असर डाल सकता है. अब सभी की नजरें इस पर हैं कि इस विवाद का समाधान किस तरह निकलता है. हम आपको इस मामले पर औरअपडेट्स देते रहेंगे.