
अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. पहले उन्होंने और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद केघाटलोडिया वार्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के तहत वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया. यह कार्यक्रम अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) कीतरफ से आयुष्मान वन में आयोजित किया गया था. इस पहल का मकसद है कि पर्यावरण की सुरक्षा और हरियाली दोनों को बढ़ावा मिल सके. इसदौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण को बचाने का काम करेगा बल्कि लोगों के दिलों को अपनी मां सेजोड़ते हुए एक भावनात्मक संदेश भी देगा. अमित शाह ने आगे कहा कि यह पहल समाज को प्रकृति और पारिवारिक मूल्यों से जोड़ने वाली है.
कैंसर इत्यादि की सुविधा भी मौजूद
इसी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने गोता वार्ड में बने शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन किया. लगभग 3.84 करोड़ रुपये की लागत से बने इस केंद्र मेंलोगों को सभी बुनियादी और विशेष स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। अहमदाबाद नगर निगम के अनुसार, इस तरह यह स्वास्थ्य केंद्र गरीब और मध्यमवर्गीयपरिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा. खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अब अपने इलाके में ही विशेषज्ञ डॉक्टर और जरूरी इलाजआसानी से मिल सकेगा. इसमें आयुष्मान भारत योजना (पीएमजेएवाई) कार्ड, अभा कार्ड जैसी योजनाओं से जुड़ी सेवाएं, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदनायोजना और जननी सुरक्षा योजना जैसी मातृ कल्याण योजनाओं का लाभ, महिलाओं की बीमारियों का इलाज व परामर्श, गर्भवती और स्तनपान करानेवाली महिलाओं के लिए विशेष सुविधा शामिल हैं. इसके साथ ही नवजात शिशुओं और बच्चों के लिए जांच, इलाज और टीकाकरण के साथ-साथगंभीर बीमारियों की जांच व पहचान- जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर इत्यादि की सुविधा मौजूद है.
शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी किया उद्घाटन
नगर निगम के अनुसार, यहां संक्रामक बीमारियों की समय पर पहचान और इलाज, ममता दिवस कार्यक्रम के तहत महिलाओं और बच्चों के पोषण वस्वास्थ्य पर ध्यान, प्रयोगशाला जांच, दवाइयों की सुविधा और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परामर्श सेवाएं पर उपलब्ध हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह ने आज अहमदाबाद में श्री भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्रअहमदाबाद में पर्यावरण और स्वास्थ्य से जुड़ी दो अहम योजनाओं की शुरुआत की पहले उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मिलकर एक पेड़ मां केनाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया. फिर गोता वार्ड में बने शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन किया.