
देश की राजनीति में आए दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है। इस बार मामला कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं से जुड़ा है। पत्रकार प्रदीपभंडारी ने कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के करीबी पवन खेड़ा पर बड़ा आरोप लगाया है।
भंडारी का कहना है कि पवन खेड़ा के नाम पर दो अलग-अलग EPIC नंबर मिले हैं। EPIC नंबर यानी वोटर आईडी कार्ड का यूनिक नंबर। एक हीव्यक्ति के नाम पर दो EPIC नंबर होना गैरकानूनी है और इसे वोटर धांधली की श्रेणी में रखा जाता है।
राहुल गांधी पर उठाए सवाल
प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर देशभर में जाकर विरोधियों को चोर और फर्जी बताते हैं। लेकिन अब जब उनके अपने करीबी नेता परधांधली का आरोप लग रहा है तो वह खामोश क्यों हैं? क्या राहुल गांधी बताएंगे कि कांग्रेस पार्टी में वोट चोरी का खेल क्यों चल रहा है?
उन्होंने सीधे तौर पर सवाल उठाए—
क्या राहुल गांधी को पवन खेड़ा की वोटर धांधली की जानकारी थी?, क्या कांग्रेस पार्टी जानबूझकर वोट चोरी करवाती है?, क्या राहुल गांधीघुसपैठियों और फर्जी वोटिंग करने वालों का समर्थन करते हैं?
गांधी परिवार पर भी निशाना
प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि वोटर धांधली कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जब 1991 में सोनिया गांधी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था, तब भी उन्होंने वोट दिया था। इस आधार पर उन्होंने पूरे गांधी परिवार को वोट चोरी की परंपरा से जोड़ते हुए कहा कि पूरा परिवार ही इस इतिहास मेंशामिल रहा है भंडारी ने आगे कहा कि सिर्फ पवन खेड़ा ही नहीं, बल्कि बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव के भी फर्जी EPIC नंबर सामने आए थे।इस तरह के मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ सवाल खड़े करते हैं।
गरीबों और वंचितों पर टिप्पणी
भंडारी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी गरीबों और वंचितों से नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता को गुमराह करने के लिए हरसीजन में नया मुद्दा उठाते हैं। कभी EVM पर सवाल खड़े करते हैं, कभी महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बयानबाज़ी करते हैं और अब SIR का नयामुद्दा सामने लाए हैं।
चुनाव आयोग और कांग्रेस
प्रदीप भंडारी ने याद दिलाया कि राहुल गांधी के पहले भी कई आरोपों को चुनाव आयोग ने निराधार बताया है। ऐसे में सवाल यह है कि कांग्रेस पार्टीबार-बार झूठे मुद्दे उठाकर जनता को क्यों भटकाती है?
जनता से माफी मांगे राहुल गांधी?
भंडारी ने मांग की कि अब राहुल गांधी को जनता के सामने आकर साफ-साफ जवाब देना चाहिए। उन्हें यह बताना चाहिए कि उनकी पार्टी में वोटचोरी और धांधली क्यों हो रही है। साथ ही, उन्हें अपने नेता पवन खेड़ा से जवाब लेना चाहिए और इस पूरे मामले पर देश से माफी मांगनी चाहिए।