
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में दुनियाभर केसेमीकंडक्टर क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए. कार्यक्रम में अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि पूरा सभागार ठहाकों से गूंजउठा. दरअसल पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि कल रात ही मैं जापान और चीन की यात्रा से वापस लौटा हूं. इस पर सभागार मेंमौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘गया था, इसलिए तालियां बजा रहे हैं यावापस लौटा हूं इसलिए प्रधानमंत्री के इतना कहते ही सभागार में मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंस पड़े.
अर्थव्यवय्था का बनना तय
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यहां दुनिया भर के सेमीकंडक्टर विशेषज्ञ हैं, 40-50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हैं और भारत की युवा शक्ति भी यहांनजर आ रही है. ये जो संयोजन बना है, इसका संदेश है कि दुनिया भारत पर विश्वास करती है दुनिया अब भारत के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर काभविष्य बनाने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जितनी तेजी से विकास हो रहा है, उससे हम सभी, उद्योगों में नई ऊर्जा का संचार हो रहाहै. विकास की गति यही रही तो भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है.
प्रगति को बड़ी ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच अप्रैल-जून में भारतीय अर्थव्यवस्था ने सभी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया और 7.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि की. सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेल काला सोना था, लेकिन अब चिप्स(सेमीकंडक्टर) डिजिटल हीरे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हमारी पिछ्ली शताब्दी को तेल ने आकार दिया। दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से तय होताथा लेकिन, 21वीं शताब्दी की शक्ति छोटी से चिप में सिमट कर रह गई है ये चिप भले ही छोटी सी है, लेकिन इसमें दुनिया की प्रगति को बड़ी गतिदेने की ताकत हैं.