
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम लोकभवन में शाम 4.00 बजे से शुरू हुआ इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय विद्यालयों के 66 व माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को राज्यअध्यापक पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मॉनिटरिंग के लिए टैबलेट, विद्यालयों मेंस्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए प्रधानाचार्यों को टैबलेट व प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए.
राधाकृष्णन की जयंती मना रहे
इस मौके पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन काफी प्रेरणादायी है आज हमलोग डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मना रहे हैं उनके योगदान को याद कर रहे हैं शिक्षकों को सिर्फ सम्मानित ही नहीं, उनकी निष्ठा और योगदानको प्रणाम करने के लिए यह कार्यक्रम है राधाकृष्णन राष्ट्र के शिल्पकार भी हैं उस दीपक की तरह जो खुद को जलाकर दूसरे का रास्ता प्रशस्त करताहै. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई गुल्लक किताब बच्चों की कल्पनाशक्ति को नया आयाम देगी. बाल वाटिका हस्त पुस्तिका का भीविमोचन होगा. गुरु हमारे व्यक्तित्व को भी आकार देने का काम करते हैं विभाग को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. शिक्षा की नई अलख जगाई है पिछलेआठ साल में बेसिक शिक्षा विभाग की छवि बदली है सरकार प्रदेश में हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिना भेदभाव के दे रही है.
बाई डूइंग का प्रयोग
मंत्री ने आगे कहा कि स्कूलों में डिजिटल शिक्षा, NEP के तहत नए प्रयोग, लर्निंग बाई डूइंग का प्रयोग कर रहे हैं. ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभीबेसिक सुविधा दे रहे हैं. बच्चे स्मार्ट क्लास, टैबलेट से पढ़ाई कर रहे हैं बैठने के लिए अच्छे फर्नीचर उपलब्ध हैं NCERT की किताबों को बेसिक मेंभी लागू करने जा रहे हैं कक्षा चार तक अगले साल लागू करेंगे. इसे आठ तक ले जाएंगे। केजीबीवी 13वीं तक अपग्रेड हो रहे हैं हर जिले में दो-दोसीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनेंगे.