
सुप्रीम कोर्ट का आदेश और जनता की जीत
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश का स्वागत किया है। इस आदेश में कहा गया है कि अब एसआईआर प्रक्रिया(स्पेशल समरी रिविजन) में आधार कार्ड को पहचान के दस्तावेज के रूप में मान्यता दी जाएगी अल्लावरु ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कियह सिर्फ एक कागज़ी बदलाव नहीं है, बल्कि जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा की दिशा में एक बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि अब लाखोंऐसे लोग जिन्हें पहचान के अभाव में मतदाता सूची से बाहर किया गया था, उन्हें न्याय मिलेगा।
भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
अल्लावरु ने भाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर वोट चोरी की सोची-समझी साजिश रची।उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए सबसे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रियामें बदलाव किया। उन्होंने कहा कि पहले चयन समिति में सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस भी होते थे, लेकिन अब गृहमंत्री को शामिल कर दिया गया, जिससे पूरा तंत्र सरकार के नियंत्रण में आ गया। इसके बाद चुनाव आयोग को किसी भी तरह की जांच और कार्रवाई से बचाने का रास्ता बनाया गया।
मतदाता सूची से लाखों नाम गायब
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची से लाखों नाम जानबूझकर हटाए गए। यह सिर्फ प्रशासनिक गड़बड़ी नहीं बल्कि सुनियोजित योजनाथी। उन्होंने कहा कि वोट डालने का अधिकार हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से यहअधिकार छीन लिया गया।
मतदान के दिन धांधली और संदिग्ध बढ़त
कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि मतदान वाले दिन भी संदिग्ध घटनाएं होती हैं। शाम पाँच बजे के बाद अचानक वोटिंग प्रतिशत तेज़ी से बढ़ जाता है, जबकि दिनभर यह बेहद कम रहता है। उन्होंने वाराणसी लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कई राउंड तकआगे थे। अचानक लाइव अपडेट बंद कर दिया गया और कुछ घंटों बाद नतीजे बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विजेता घोषित कर दिया गया।
अल्लावरु ने इसे सीधा-सीधा मैच फिक्सिंग बताया। उनका कहना था कि जैसे क्रिकेट में अंपायर पहले से खरीदे जाते हैं, उसी तरह यहाँ भी चुनावआयोग अंपायर की भूमिका में फिक्स कर दिया गया।
वोट चोरी से बनी सरकार जनता की समस्याओं से बेखबर
अल्लावरु ने आगे कहा कि वोट चोरी करके सत्ता में आई सरकार जनता की असल समस्याओं से पूरी तरह बेखबर रहती है। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी, महंगाई और अपराध जैसे मुद्दे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका कहना था कि जब सत्ता का आधार हीधांधली और फरेब हो तो ऐसी सरकार जनता की परेशानियों को कभी गंभीरता से नहीं ले सकती।
हर समस्या की जड़ है वोट चोरी
कृष्णा अल्लावरु ने जोर देकर कहा कि देश की हर समस्या चाहे वह युवाओं की बेरोज़गारी हो, किसानों की बदहाली हो, महंगाई हो या कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति सबका मूल कारण वोट चोरी है। उन्होंने कहा कि जनता को अब इस सच्चाई को समझना होगा कि अगर उनका वोटसुरक्षित नहीं है, तो उनका भविष्य भी सुरक्षित नहीं रह सकता।
जनता से अपील
अंत में अल्लावरु ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अब इस साजिश को पहचानना होगा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आना होगा।सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने यह साबित कर दिया है कि जनता की आवाज़ और संघर्ष कभी बेकार नहीं जाता।