
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घोषणा कि की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर दिल्ली भाजपा, दिल्ली सरकार एवं दिल्ली नगरनिगम विशेष “सेवा पखवाड़ा” मनायेंगे. यह अभियान प्रधान मंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू होकर महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तकचलेगा. इसके अंतर्गत सफाई अभियान चलेगा, हेल्थ चेकप और रक्त दान कैंप लगेंगे और साथ ही भाजपा कार्यकर्ता सेवा के अनेक काम करेंगे. वीरेंद्रसचदेवा ने कहा कि यह त्योहारों का सीजन है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जहाँ भी हम त्योहार मनाए वहाँ स्वच्छताका ज़रूर ध्यान रखें.
सेवा सिलसिला जारी
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने के नाम पर सौरभ भारद्वाज द्वारा उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कहा कि कम से कम अबआम आदमी पार्टी और खासकर सौरभ भारद्वाज यह ज्ञान ना दें क्योंकि इस दिल्ली ने देखा है कि कैसे दुर्गा पूजा समितियों एवं छठ समितियों को चंदादेने के नाम पर धमकाया जाता था कि अगर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर नहीं लगाओगे तो पैसे नहीं मिलेगे और इसके अलावा कई जगह इनकेविधायक तो समिति के सदस्यों को मारते पीटते हुए भी नजर आए. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी सेवा के भाव से काम करती है औरइसका उदाहरण आप देख चुके हैं जब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरे 52 ट्रक पंजाब भेजे गए हैं और सेवा सिलसिला जारी है.
शीर्घ पहुंचाएंगे जरुरतमदो तक
वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश के बाद पिछले दो दिनों में दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए सामग्री इकट्ठा करवाई है जिसमेखासकर मुस्लिम बहुल इलाक़ों जैसे सीलमपुर, जाफराबाद, बल्लीमारन, मटिया महल इत्यादि से जरूरत का सामान जैसे कपड़े, चादर, रसोई के बर्तनऔर छोटा गैस सिलेंडर बाढ़ग्रस्त लोगों की सहायतार्थ एकत्र किए गये हैं. अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चाने लगभग दस लाख से अधिक कीमत के प्रेशर कुक्कर, सिलेंडर, चप्पल, ब्लैंकेट बर्तन इत्यादि विभिन्न मुस्लिम इलाकों से प्रदेश पदाधिकारियों औरस्थानीय गणमान्यों की सहायता से इकट्ठा किया है और शीघ्र इन्हे जरूरतमंदों तक पहुंचायेंगे.