
भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी अमित खरे को नये उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया है उनकी नियुक्तिकार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी. अमित खरे वर्तमान में पीएम मोदी के सलाहकार हैं. वे 12 अक्टूबर, 2021 से प्रधानमंत्री कार्यालय में सामाजिक क्षेत्र से संबंधित मामलों को संभाल रहे हैं. वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 को तैयार करने और लागू करने वाली कोरटीम का भी हिस्सा थे. नई नियुक्ति को लेकर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अमित खरे, आईएएस (सेवानिवृत्त), 1985 बैच, झारखंड कैडर, को भारत के उपराष्ट्रपति के सचिव के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है उनकी नियुक्तिअनुबंध के आधार पर, सचिव के पद और वेतन पर, पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी.
शीर्ष नेता और अधिकारी दोषी पाए गए
खरे ने सार्वजनिक सेवा में अपने विशिष्ट कार्यकाल के दौरान केन्द्र और राज्य सरकारों में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है. वह 31 मई, 2018 को भारत सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव के पद पर शामिल हुए और तत्पश्चात उन्होंने स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव तथा उच्च शिक्षा सचिव केरूप में कार्य किया. पूर्व नौकरशाह 1985 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित खरे मानव संसाधन विकास और सूचना प्रसारणमंत्रालयों में सचिव रह चुके हैं झारखंड के चाईबासा में 1990 के दशक में वह जिलाधिकारी थे उनके कार्यकाल के दौरान ही चारा घोटाले कापर्दाफाश हुआ था बतौर जिलाधिकारी उनकी ही लिखाई एफआईआर पर चारा घोटाले की जांच शुरू हुई थी, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा सहित कई शीर्ष नेता और अधिकारी दोषी पाए गए थे.
झारखंड कैडर की 1992 बैच के आईएएस
लालू प्रसाद यादव तो हाल तक चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची जेल में सजा काट रहे थे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में नई शिक्षानीति 2020 बनाने और सूचना व प्रसारण मंत्रालय में रहते हुए डिजिटल मीडिया नियमों में बदलाव में भी अहम भूमिका निभाई थी. अमित खरे दिल्लीके सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं और आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर हैं अमित खरे की पत्नी निधि खरे भीझारखंड कैडर की 1992 बैच की आईएएस हैं. अमित खरे दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं और आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेसएडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर हैं अमित खरे की पत्नी निधि खरे भी झारखंड कैडर की 1992 बैच की आईएएस हैं.