
मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड में 7.69 करोड़ की लागत से बने 30 शैय्या वाले नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्रीराजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रिमोट और फीता काटकर किया. इस मौके पर दोनों नेताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य, ऊर्जा, नगर विकास एवं आवास और पंचायती राज विभाग से जुड़ी कुल 327 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भीकिया. इनमें 83 योजनाओं का उद्घाटन और 244 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है इन पर करीब 17,976 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
मदर डेयरी को 14 एकड़ जमीन दी गई
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बरियारपुर में बने इस स्वास्थ्य केंद्र में अब विभिन्न प्रकार की जांचें होंगी और मरीजों को 254 तरह की दवाइयां मुफ्त मेंउपलब्ध कराई जाएंगी इससे स्थानीय लोगों को इलाज और जांच के लिए मुंगेर शहर नहीं जाना पड़ेगा. ललन सिंह ने बताया कि जमालपुर औद्योगिकक्षेत्र में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से मदर डेयरी का मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा. इसके लिए मदर डेयरी को 14 एकड़जमीन दी गई है यह यूनिट मुंगेर, बांका, भागलपुर, लखीसराय और जमुई जिले के किसानों से दूध एकत्र करेगी गांव-गांव में सहकारी समितियां बनाईजाएंगी। यहां से दूध एकत्र कर विभिन्न डेयरी उत्पाद तैयार किए जाएंगे.
इसके अलावा, एक बायोगैस प्लांट भी लगाया जाएगा, जिसके लिए किसानों से गोबर खरीदा जाएगा. इस गोबर से ऊर्जा तैयार कर डेयरी प्लांट कासंचालन किया जाएगा मुख्यमंत्री अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसका शिलान्यास करेंगे.
327 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मरीन ड्राइव निर्माण कार्य और लगभग 4000 करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं काशिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुंगेर से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे सहित कई हाईवे प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है इसकेअलावा मोकामा से मुंगेर एक्सप्रेस-वे को स्वीकृति मिल चुकी है इसमें मोकामा से सूर्यगढ़ा तक फोर लेन और सूर्यगढ़ा से मुंगेर तक सिक्स लेन सड़कबनाई जाएगी. हल्दिया-रक्सौल सड़क को भी सिक्स लेन किया जाएगा.
इस मौके पर भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारीनिखिल धनराज निप्पीणीकर, एसपी सैयद इमरान मसूद, सिविल सर्जन डॉ. रामप्रवेश सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे उद्घाटन कोदेखते हुए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड को आज बड़ी सौगात मिली. केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंहउर्फ ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया और 17 हजार करोड़ की लागत सेजुड़ी 327 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.