
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस सरकार (संप्रग शासन) के समय जनता पर बहुत ज़्यादा करों का बोझ था और उस समय आम लोगों कोकोई राहत नहीं मिलती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में न तो महँगाई पर काबू पाने की कोई गंभीर कोशिश हुई और न ही जनता के जीवनको आसान बनाने के लिए ठोस काम हुआ। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मोदी सरकार ने जनता की परेशानियों को देखते हुए पिछले कुछ वर्षों मेंआवश्यक वस्तुओं पर कर घटाए हैं। इस कदम से न केवल घर–घर की रसोई का बोझ हल्का हुआ है बल्कि लोगों की ज़िंदगी भी आसान हुई है।
करों में कमी से जनता को बड़ा लाभ
उन्होंने विस्तार से बताया कि मोदी सरकार ने खाने–पीने की चीज़ों, दवाइयों और ज़रूरी सामान पर कर घटाकर करोड़ों परिवारों को राहत दी है। पहलेजहाँ रोज़मर्रा की वस्तुएँ आम लोगों की पहुँच से दूर होती जा रही थीं, वहीं अब उनके दाम कम होने से हर वर्ग के लोगों को सुविधा मिली है। अश्विनीवैष्णव ने कहा कि यह बदलाव केवल आँकड़ों में नहीं बल्कि हर घर की ज़िंदगी में साफ दिखाई दे रहा है। आम परिवारों के खर्च कम हुए हैं, जिससेउनके पास शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य ज़रूरतों पर खर्च करने के लिए अधिक पैसा बच रहा है।
उपभोग और अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी
उन्होंने बताया कि भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) इस समय लगभग 330 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से 202 लाख करोड़ रुपये लोगों केउपभोग यानी खर्च का हिस्सा है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में यह उपभोग केवल 181 लाख करोड़ रुपये था। सिर्फ एक वर्ष में यह आँकड़ा 181 लाख करोड़ से बढ़कर 202 लाख करोड़ रुपये हो गया। यानी लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह इस बात का प्रमाण है कि लोगों कीआमदनी और ख़रीदने की क्षमता बढ़ी है।
नए कर सुधार से और मिलेगी रफ़्तार
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए नए कर सुधार आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को और अधिक मज़बूत करेंगे। उन्होंनेअनुमान जताया कि इन सुधारों से उपभोग और तेज़ी से बढ़ेगा, जिससे जीडीपी में लगभग २० लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त इज़ाफा होगा। उन्होंनेकहा कि जब उपभोग बढ़ता है तो व्यापार, उद्योग और रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होते हैं। इसका सीधा लाभ किसानों, मज़दूरों, छोटे दुकानदारोंऔर आम मध्यमवर्गीय परिवारों तक पहुँचता है।
जनता के लिए सहज जीवन की दिशा
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य केवल आँकड़े बढ़ाना नहीं है, बल्कि जनता का जीवन सरल बनाना है। उन्होंने कहा, करों में कमी सेआम आदमी का बोझ कम हुआ है, उपभोग बढ़ने से अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और यह सब मिलकर भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।