
नागरिकों के हित में हुई लंबी बैठक
दिल्ली नगर निगम की साधारण सभा की बैठक करीब 5 घंटे 30 मिनट तक चली। इस बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी पार्षद मौजूद थे।उन्होंने मिलकर नागरिकों के हित में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में हर वार्ड से जुड़ी समस्याओं, नागरिकों की सुविधाओं और स्वच्छता तथास्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर बात हुई।
मच्छर और जल जनित बीमारियों पर ध्यान
महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि बैठक में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों और जल जनित बीमारियों कीरोकथाम पर विशेष चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने पहले ही दवाओं का भंडारण, फॉगिंग और छिड़काव जैसे उपाय तेज़ कर दिए हैं। इसकेअलावा अधिकारी फील्ड में जाकर नियमित निरीक्षण करेंगे और किसी भी ग़लती पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।
सकारात्मक माहौल में हुई चर्चा
बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने बातों में व्यवधान डालने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद सभी पार्षदों ने विषय की गंभीरता को समझते हुएअच्छे सुझाव दिए। सभी ने मिलकर नागरिकों के हित में निर्णय लेने पर जोर दिया।
जीएसटी में राहत और प्रधानमंत्री को धन्यवाद
नेता सदन प्रवेश वाही ने देश के नागरिकों को जीएसटी में राहत देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रस्ताव रखा। यह प्रस्ताव सभी पार्षदोंकी सहमति से पारित हुआ। श्री वाही ने बताया कि जीएसटी में कटौती से आम जनता, छोटे व्यापारी और मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। महापौरसरदार राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश की आर्थिक व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए कई अच्छेकदम उठाए हैं। जीएसटी में की गई राहत से लोगों को बहुत फायदा होगा और यह सबका साथ, सबका विकास की भावना को मजबूत करेगी।
सुनियो योजना का विस्तार
महापौर ने यह भी घोषणा की कि जनता से मिली अच्छी प्रतिक्रिया के कारण सुनियो योजना की अवधि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इसयोजना के तहत, 2020-21 से पहले के लंबित संपत्ति कर के साथ जुर्माना और ब्याज पूरी तरह माफ कर दिए जाएंगे। यदि कोई करदाता वर्तमानवित्त वर्ष और पिछले पांच वित्त वर्षों (2020-21 से 2024-25) के मूल संपत्ति कर का भुगतान करता है, तो उसे कोई अतिरिक्त ब्याज या जुर्मानानहीं देना होगा।
नागरिकों के हित में लिए गए अन्य फैसले
बैठक में कई अन्य प्रस्तावों को भी मंज़ूरी दी गई, जो सीधे नागरिकों की सुविधा और जीवन स्तर सुधारने से जुड़े हैं। महापौर ने सभी पार्षदों की सराहनाकी और कहा कि नगर निगम की बैठक में यह सकारात्मक भागीदारी और सहयोग नागरिकों के हित में हमेशा प्रेरक रहेगा।