
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में बताया की कल सोमवार 29 सितम्बर को सप्तमी नवरात्र के शुभ दिन भारतके माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से होगा. पत्रकार सम्मेलन का संचालन दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने प्रदेशमहामंत्री कमलजीत सहरावत एवं मीडिया रिलेशन प्रमुख श्री विक्रम मित्तल की उपस्थिती में किया. वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओंको कार्यालय निर्माण पूर्ण होने पर बधाई दी और कहा की 9 जून 2023 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा ने इस कार्यालयका भूमी पूजन किया था.
14 संगठनात्मक जिलों के पास अपने निजी संगठन कार्यालय
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा की कल जब माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे कार्यालय का उद्घाटन करेंगे वह पल एक ऐतिहासिक पल होगा जबभाजपा की स्थापना के बाद पहला कार्यालय अजमेरी गेट में खुला और कुछ समय रकाबगंज रोड़ पर रहने के बाद कार्यालय लगभग 35 वर्ष 14 पंडितपंत मार्ग से चला और कल दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी के अपने भवन में पहुंचा है। यह सफर काफी संघर्ष पूर्ण लेकिन शानदार रहा. उन्होंनेकहा की भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्षजगत प्रकाश नड्डा के आभारी हैं की उनके संगठन को सशक्त करने की दूरदर्शी योजना के अंतर्गत देश की हर राजधानी एवं जिले में पार्टी के निजीकार्यालय के निर्माण का लक्ष्य तय हुआ और उसी के अंतर्गत ना सिर्फ वर्षों से हमारे प्रदेश कार्यालय के लिए भूमी आवंटन से जुड़े लंबित विवादों काअंत होकर भवन निर्माण हुआ तो वहीं आज हमारे सभी 14 संगठनात्मक जिलों के पास अपने निजी संगठन कार्यालय हैं.
चुनौतीपूर्ण संघर्ष के बाद कार्यालय का निर्माण पूरा किया
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा हमने अपने नेतृत्व के मार्गदर्शन में, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की इच्छा शक्ति एवंउत्साह के बल पर आज चुनौतीपूर्ण संघर्ष के बाद कार्यालय का निर्माण पूरा किया है, एक सपना पूरा हुआ है. इस नव निर्मित कार्यालय का जबमाननीय प्रधान मंत्री जी के कर कमलों से होगा उस पल के साक्षी होंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा के अनेक बुजुर्ग वरिष्ठ कार्यकर्ता, अनेक केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं दिल्ली के सांसद, विधायक, पार्षद और हजारों पार्टीकार्यकर्त्ता.