भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के Ax-4 मिशन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जाने के कुछ दिनों बाद इसरो ने नई लॉन्च तिथि कीघोषणा कर दी है. शुभांशु शुक्ला Axiom-4 (Ax-04) मिशन पर सवार होकर अंतरिक्ष की अपनी पहली यात्रा की तैयारी करते हुए इतिहास रचने केलिए तैयार हैं. मिशन अब आधिकारिक तौर पर 19 जून, 2025 को लॉन्च किया जाना है यह मिशन ग्रिड में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर सेस्पेसएक्स के विश्वसनीय फाल्कन 9 रॉकेट से उड़ान भरेगा. प्रक्षेपण की तारीख की पुष्टि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), एक्सिओम स्पेसऔर स्पेसएक्स के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद की गई. बैठक के दौरान अधिकारियों ने हाल ही में हुई तकनीकी चिंताओं पर चर्चा की. इसदौरान सबसे ज्यादा फाल्कन 9 लॉन्च वाहन में तरल ऑक्सीजन रिसाव पर भी मंथन हुआ. स्पेसएक्स इंजीनियरों ने अब इस परेशानी को हल कर लियाहै और रॉकेट अब अपने अगले महत्वाकांक्षी मिशन के लिए तैयार है.
ऐतिहासिक होगा ये मिशन
यह मिशन भारत के लिए ऐतिहासिक होगा साथ ही पोलैंड और हंगरी के लिए भी। ये दोनों देश 40 साल बाद पहली बार मानव अंतरिक्ष उड़ान मेंहिस्सा लेंगे. यह पहली बार होगा जब भारत, पोलैंड और हंगरी एक संयुक्त मिशन के तहत आईएसएस पर साथ जाएंगे. इस मिशन को फाल्कन 9 रॉकेट पर स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में लॉन्च किया जाएगा. एक्सिओम-4 चालक दल का प्रक्षेपण फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्चकॉम्प्लेक्स 39A से होगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि मिशन में नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन भी शामिल हैं जो मिशन की कमानसंभालेंगी. निजी मिशन के अन्य सदस्य पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू हैं जो पोलैंड और हंगरी के पहले अंतरिक्षयात्री हैं.