
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है मायावती के भतीजेआकाश आनंद के लिए बिहार चुनाव एक बड़ी चुनौती होगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि पार्टी में मची भारी उठापटक के बीच आकाश की वापसी हुई. इससे पहले मायावती की उनसे नाराजगी खबरें सामने आ रही थीं विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं.
बहुजन समाज पार्टी बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बसपा के राज्यसभा सांसद सह नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम ने बीते दिनकहा’बीएसपी बिहार चुनाव की तैयारी कर रही है. हम सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे.
जयंती समारोह का किया आयोजन
इससे पहले पटना मे बसपा ने छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती समारोह का आयोजन किया. इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे औरमुख्य राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद खुद मौजूद रहे. इससे पहले अप्रैल में रामजी गौतम ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलानकिया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. वह किसी भी पार्टी से गठबंधन नहींकरेगी. पटना में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बिहार में बनती है तो मायावती की ओर से गरीबों औरवंचितों के लिए शुरू की गई योजनाओं को उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी लागू किया जाएगा.
आगे भी करती रहेगी सम्मान के लिए काम
बसपा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकार और सम्मान के लिए काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी.पार्टी की तैयारी मेंमायावती के भतीजे आकाश आनंद की वापसी अहम मानी जा रही है.पटना में आयोजित छत्रपति शाहू जी महाराज जयंती समारोह में उनकी सक्रियभागीदारी ने नेतृत्व को लेकर फिर संकेत दिए हैं. पार्टी ने गरीब, दलित और वंचित तबके के लिए यूपी जैसी योजनाओं को बिहार में लागू करने की बातकही है.