
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई पूरे कागज जुटाकर और पक्केपैरी की गई है. विपक्ष काफी समय से आरोप लगा रहा था कि बड़ी मछलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब जब वह बड़ी मछलियों केखिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं तो पूरा विपक्ष एकजुट हो गया.उन्होंने कहा कि यह अब मुझे भी नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. आजभी मैंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है और पहले की तरह ही हिस्सा लेना जारी रखूंगा जिस तरह से विपक्षी नेता इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. उससे यह स्पष्ट है कि और भी नेता इसमें शामिल हो सकते हैं जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों और भीबड़े नेता गिरफ्तार होंगे और महत्वपूर्ण बरामदगी की जाएगी. मान ने कहा कि कोई भी नेता जितना भी राजनीतिक रूप से ताकतवर हो लेकिन उसकोछोड़ नहीं जाएगा.
लेनदेन के आधार पर की गई कार्यवाई
उन्होंने कहा कि एनडीपीएस के पर्चे, पैसे की लेनदेन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है 29 मोबाइल पकड़े गए हैं और चार लैपटॉप बरामद किएगए हैं इतने मोबाइल का किसी ने क्या करना है. इन नेताओं को ऐसा लगता था कि ये कौनसा हमारे पास आयेंगे यही कारण हैं अब कार्रवाई के बादविरोध कर रहे.मान ने कहा कि मामले में ईडी की भी एंट्री हो सकती है. साथ ही और भी बड़े मगरमच्छ पकड़े जा सकते हैं पहले भी ईडी ने कार्रवाई कीथी और वह दोबारा भी एजेंसी कार्रवाई कर सकती है. पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया को बुधवार को उनके अमृतसर निवास से मनी लान्डि्रगमामले में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन यह कार्रवाई पूरे सबूतों के साथ की गई है. मान ने साफ किया कि आने वाले दिनों में और भी बड़े नेतागिरफ्तार होंगे और महत्वपूर्ण बरामदगी होगी. इस कार्रवाई में 29 मोबाइल फोन और चार लैपटॉप बरामद किए गए हैं उन्होंने यह भी कहा कि मामलेमें ईडी की भी एंट्री हो सकती है.