
केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं दिल्ली की मुख्य मंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं ने बाजारों में जा कर जी.एस.टी. रिफॉर्म पर व्यापारियों से फीडबैक प्रधान मंत्री नरेन्द्रमोदी के मार्गदर्शन में देश को जी.एस.टी. रिफॉर्म की सौगात देने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन स्वंय आज केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के साथपूर्वी दिल्ली की लोकप्रिय लक्ष्मी नगर मार्किट में जा कर व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से मिलीं और जी.एस.टी. कम होने पर उनका पहला फीडबैकलिया। उनके साथ विधायक अभय वर्मा एवं पार्षद अल्का राघव भी थे।
उपभोक्ताओं ने दाम घटने के लिए प्रधान मंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार प्रकट किया
लक्ष्मी नगर के व्यापारियों ने जहां टैक्स बोझ घटने से व्यपार के लिए पूंजी बढ़ने के लिए तो उपभोक्ताओं ने दाम घटने के लिए प्रधान मंत्री एवं वित्तमंत्री का आभार प्रकट किया।दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता ने त्रिनगर मार्किट में जा कर व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से जी.एस.टी. रिफॉर्म पर चर्चाकी। उनके साथ सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल, विधायक श्री तिलक राम गुप्ता एवं केशवपुरम जिलाध्यक्ष श्री अजय खटाना आदि भी थे।
आम रिटेल दुकानदारों एवं जनता से बात करके फीडबैक लिया
केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने स्थानीय विधायक अनिल शर्मा के साथ आर.के. पुरम मार्किट में लोगों केबीच जा कर टैक्स कटौती पर उनकी पहली प्रतिक्रिया ली. भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय सहित कोषाध्यक्ष नरेश बंसल एवं दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेशसाहिब सिंह ने नई दिल्ली की बंगाली मार्किट में व्यापारियों की प्रतिक्रिया समझीं।दिल्ली सरकार में मंत्री श्री कपिल मिश्रा ने विधायक अजय महावरएवं जिलाध्यक्ष श्री यू.के. चौधरी के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा मार्किट में आम रिटेल दुकानदारों एवं जनता से बात करके फीडबैक लिया।