
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं काकिया. इन परियोजनाओं में दिल्ली खंड का द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) शामिल हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिनगडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे. इस दौरान पीएम ने मुंडका में रोड शो किया, जिसमें उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान लोगों में भारी उत्साह नजर आया. पीएम मोदी ने कहा, ‘थोड़ी देर पहले दिल्ली कोद्वारका एक्सप्रेस वे और अर्बन एक्सटेंशन रोड की कनेक्टिविटी मिली है. इससे दिल्ली के, गुरुग्राम के और पूरे NCR के लोगों की सुविधा बढ़ेगी. दफ्तर आना-जाना, फैक्ट्री आना-जाना और आसान होगा, सभी का समय बचेगा.
दुनिया कर रही है अनुभव
हमारे व्यापारी, कारोबारी और किसानों को विशेष लाभ होने वाला है. नए एक्सप्रेसवे का सभी को लाभ मिलेगा. पूरे एनसीआर के लोगों को फायदाहोगा. दिल्ली विकास की क्रांति की साक्षी बनी. आज का भारत क्या सोच रहा है. उसके सपने और संकल्प क्या हैं? ये सबकुछ आज पूरी दुनियाअनुभव कर रही है दुनिया, जब भारत को देखती है, परखती है तो उसकी पहली नजर हमारी राजधानी दिल्ली पर पड़ती है दिल्ली को हमें विकास काऐसा मॉडल बनाना है. जहां सभी को महसूस हो कि हां, ये विकसित होते भारत की राजधानी है. पीएम ने कहा “अर्बन एक्सटेंशन रोड की एक औरविशेषता है ये दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने में मदद कर रही है. अर्बन एक्सटेंशन रोड को बनाने में लाखों टन कचरा काम में लाया गया है. यानी कूड़े के पहाड़ को कम करके उनके वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया गया है. मुझे खुशी है कि रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में दिल्लीकी भाजपा सरकार यमुना जी की सफाई में भी लगातार जुटी हुई है। मुझे बताया गया है कि यमुना से इतने समय में 16 लाख मीट्रिक टन शिल्ट हटाईजा चुकी है. इतना ही नहीं, बहुत कम समय में ही दिल्ली में 650 DEVI इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं. भविष्य में ये इलेक्ट्रिक बसें करीब 2 हजारका आंकड़ा पार कर जाएंगी.
सुरक्षित कर रहे है महसूस
ये ‘ग्रीन दिल्ली – क्लीन दिल्ली’ के मंत्र को और मजबूत करता है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, दिल्ली की मुख्यमंत्री होने के नाते मैंआपके(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) नेतृत्व में बिताए गए 5 महीने के गहरे प्रशासनिक अनुभव के आधार पर ये कह सकती हूं कि आप देश के वो दूरदर्शी नेताहै जिनकी सोच में भारत का हर नागरिक शामिल है. जिनकी नीति में भारत का हर प्रदेश बराबरी का हिस्सेदार है जिनके संकल्प में भारत का हर नागरिकअपने आप को सुरक्षित महसूस करता है. आप वह शक्ति हैं जिसने राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखा. पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमदेखते हैं कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को किस तरह बर्बाद किया, दिल्ली को एक तरह से गड्ढे में गिरा दिया था. मैं जानता हूं कि भाजपा की नईसरकार के लिए लंबे अरसे से बढ़ रही मुसीबतों से दिल्ली को बाहर निकालना कितना कठिन है। लेकिन, मुझे भरोसा है कि दिल्ली में जिस टीम कोआपने चुना है, वो मेहनत करके पिछले कई दशकों की समस्याओं से दिल्ली को बाहर निकाल कर रहेंगे.