
कोलकाता लॉ कॉलेज में विधि छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है वहीं इस मामले में अब सियासत भी तेजहो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकारमें बंगाल न तो हिंदुओं के लिए सुरक्षित है और न ही महिलाओं के लिए. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ममता बनर्जी खुद महिला होते हुए भी इसशर्मनाक घटना और टीएमसी नेताओं की विवादित टिप्पणियों पर चुप हैं। यह चिंता की बात है. इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवीने कहा कि इस घटना पर टीएमसी नेताओं की प्रतिक्रिया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार अपराध को नजरअंदाज कर रही है नकवी ने कहा कि ऐसालगता है कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है यह स्थिति बेहद गंभीर है और इसमें तुरंत कार्रवाई की जरूरत है.
हालांकि दूसरी ओर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस मामले में भाजपा के रवैये पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा जांच एजेंसी कब से बनगई? उन्हें अपने राज्यों की भी सच्चाई देखनी चाहिए यह समाज में फैलती मानसिक विकृति है. इसका इलाज राजनीतिक फायदा नहीं बल्कि बौद्धिकजागरूकता है गौरतलब है कि भाजपा ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यों की एक फैक्ट-फाइंडिंग टीम बनाई है जो इस घटना की पूरीजानकारी जुटाकर पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेगी. यह घटना 25 जून को घटी, जब दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज की पहली वर्ष की छात्रा के साथतीन युवकों ने कथित तौर पर कॉलेज परिसर में ही दुष्कर्म किया. आरोप है कि तीनों आरोपी तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) से जुड़े हुए हैं. कोलकाता लॉ कॉलेज की विधि छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले से देशभर में आक्रोश है. भाजपा लगातार टीएमसी सरकार पर सुरक्षा को लेकरसवाल खड़े कर रही है। तो वहीं टीएमसी भी अपने बचाव में कई सारे दावे करती नजर आ रही है. इसी क्रम भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भीममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है. सिंह ने कहा कि ममता सरकार में पश्चिम बंगाल महिलाओं और हिंदुओं के लिए सुरक्षित नहीं है.